आयुर्वेद- आजकल के व्यस्त जिंदगी में पुरुष शक्ति का कमी होना कोई बड़ी बात नही है.शरीर में कुछ ऐसी कमियां होती है.जिसे आहार से पूरा करना संभव नही है.हम रोजाना कितना भी पौष्टिक आहार लेना क्यों न शुरू कर दें.लेकिन कुछ कमियों को पूरा करने के लिए हमे विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन करना ही पड़ता है.उसी कमियों में से एक है पुरुष शक्ति की कमी होना.जिसके बारे में लोग खुलकर बात नही कर पते हैं.कुछ लोग तो इसके बारे में डॉक्टर को भी बताने में शरमाते हैं.यह तकलीफ किसे बताएं.इसी सोच विचार में उनका समय निकल जाता है.और इस बीमारी को भयंकर समझकर डर जाते हैं.
मर्दाना ताकत बढ़ाने के 7 बेहतर घरेलू उपाय, 100% है कारगर |
लेकिन ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए.क्योंकि इस समस्या का समाधान आसान घरेलू उपायों द्वारा भी किया जा सकता है.और कुछ ही दिनों में वह इंसान खोई हुई पुरुष शक्ति पा सकता है.
पुरुष शक्ति कमी के कारण-
पुरुष शक्ति की कमी अक्सर उन लोगों को होती है जो अपने नियमित खान-पान पर ध्यान नही देते हैं.फास्टफूड का अधिक सेवन करते हैं,शराब,धुम्रपान का सेवन करते हैं,ज्यादा पोर्न देखना,हमेशा काम वासनाओं में डूबा रहना,हमेशा संबंध में अपने आप को कमजोर समझना आदि कारणों से पुरुष शक्ति में कमजोरी आती है.
1 .बरगद-इस पेड़ का लाल-लाल पका हुआ फल को तोड़कर ले आयें.ध्यान रहे निचे गिरा हुआ फल नही उठाना है.इन फलों को घर में सूती कपडा बिछाकर पसार दें.और सूखने का इंतजार करें.जब यह सूख जाए तो पत्थर पर पीसकर पाउडर बना लें.अब इतना ही मात्रा में मिश्री को भी पाउडर बनाकर अच्छी तरह मिलकर किसी मिटटी के वर्तन में रखें.आपका दवा तैयार है.
सेवन विधि-
एक चम्मच पाउडर सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से कुछ ही दिन में शीघ्रपतन,शुक्राणु की कमी दूर होकर पुरुष शक्ति बढ़ता है.
2 .अश्वगंधा चूर्ण-अश्वगंधा 100 ग्राम और बिदारी कंद 100 ग्राम को अच्छी तरह सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें अब इसके बराबर मिश्री का पाउडर बनाकर अच्छी तरह मिलकर सुरक्षित रख लें.आपका दवा तैयार है.
सेवन विधि-
एक चम्मच पाउडर सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें.इसके कुछ ही दिन नियमित सेवन करने से शीघ्रपतन,नपुंसकता,शुक्राणु की कमी दूर होकर पुरुष शक्ति में सुधार आता है.
3 .सोंठ- 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एक साथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें. रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें. यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है और पुरुष शक्ति को बढ़ाती है.
4 . अजवायन- 100 ग्राम अजवायन को सफेद प्याज के रस में भिगोकर सुखा लें. सूखने के बाद उसे फिर से प्याज के रस में गीला करके सुखा लें. इस तरह से तीन बार करें. उसके बाद इसे कूटकर किसी बोतल में भरकर रख लें. आधा चम्मच इस चूर्ण को एक चम्मच पिसी हुई मिश्री के साथ मिलाकर खा जाएं. फिर ऊपर से हल्का गर्म दूध पी लें. करीब-करीब एक महीने तक इस मिश्रण का उपयोग करें. इस दौरान संभोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. यह शारीरिक संबंध क्षमता को बढ़ाने वाला सबसे अच्छा उपाय है.
5 . छुहारे- चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू और दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेना चाहिए. इससे संबंध इच्छा और काम करने की शक्ति बढ़ती है.
6 . गाजर- 1 किलो गाजर, चीनी 400 ग्राम, खोआ 250 ग्राम, दूध 500 ग्राम, कद्यूकस किया हुआ नारियल 10 ग्राम, किशमिश 10 ग्राम, काजू बारीक कटे हुए 10-15 पीस, एक चांदी का वर्क और 4चम्मच देशी घी ले लें. गाजर को कद्दूकस करके कडा़ही में डालकर पकाएं. पानी के सूख जाने पर इसमें दूध, खोआ और चीनी डाल दें. तथा इसे कलछी से चलाते रहें जब यह सारा मिश्रण गाढ़ा होने को हो तो इसमें नारियल, किशमिश, बादाम और काजू डाल दें. जब यह गाढ़ा हो जाए तो थाली में देशी घी लगाकर हलवे को थाली पर निकालें और ऊपर से चांदी का वर्क लगा दें.
सेवन विधि-
इस हलवे को चार-चार चम्मच सुबह और शाम खाकर ऊपर से दूध पीना चाहिए. यह धातु की शक्ति को बढ़ाकर शरीर को मजबूत रखता है. इससे पुरुष शक्ति भी बढ़ती है.
7 . इमली- आधा किलो इमली के बीज लेकर उसके दो हिस्से कर दें. इन बीजों को तीन दिनों तक पानी में भिगोकर रख लें. इसके बाद छिलकों को उतारकर बाहर हटा दें और सफेद बीजों को खरल में डालकर कूटें.फिर आधा किलो पीसी हुई मिश्री को अच्छी तरह मिलाकर कांच के खुले मुंह वाली एक चौड़ी बोतल में रख लें.आपका दवा तैयार है.
सेवन विधि-
आधा चम्मच सुबह और शाम के समय में दूध के साथ सेवन करें. इस तरह से यह उपाय शीघ्रपतन के रोग तथा संभोग करने की ताकत में बढ़ोतरी होती है.
No comments:
Post a Comment