Home Remedies For Hair Fall :- Jivan Ayurveda
घरेलू उपाय :-
1. बाल को मोटा बनाने के लिएयदी आप अपने बालों को बेहतर बनाना चाहती हैं तो बालों पर नियमित रूप से अरंडी के तेल की मालिश करें। इससे बाल मोटे हो जाएंगे और विभाजित होकर टूटेंगे नहीं। इससे बालों के गिरने की संभावनाएं भी कम हो जाती है।2. दोमुंहे बालों से मुक्तिबालों के रूखापन के कारण दोमुंहे बालों की समस्या होती है, इसमें बाल काफी शुष्क हो जाने के कारण दो हिस्सों में बट जाते है, जिससे बालों की ग्रोथ में रूकावट आती है। इस समस्या के निदान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपाय साबित होता है। इससे बालों में नमी आने के साथ-साथ बाल सुंदर मुलायम बनते है।
3. रूसी के इलाज के लिएबालों में रूसी का होना बाहरी गंदगी के जमने एवं जीवाणु संक्रमण के कारण होता है। इस समस्या के समाधान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपचार है। इसके तेल की मालिश करने से बालों की गदंगी दूर होने के साथ ही संक्रमण भी दूर हो जाता है। यह सिर के पीएच स्तर को बनाए रखने के साथ रूसी से छुटकारा देने का काम करता है।
For any query please contact :-
Ph : +91-9210-168-168
E-mail: care@jivanayurveda.com
Website:- https://www.jivanayurveda.com
Instagram:- https://www.instagram.com/jivanayurveda
Facebook:- https://www.facebook.com/jivanayurveda
Twitter:- https://twitter.com/jivanayurveda
Pinterest:- https://in.pinterest.com/jivanayurveda
Tumblr:- https://jivanayurveda.tumblr.com
No comments:
Post a Comment