Friday, 10 January 2020

अरुचि भूख न लगना :- जीवन आयुर्वेदा

अरुचि का उपचार :- जीवन आयुर्वेदा


आमाशय या पाचनतंत्र में कमी होने के कारण भूख लगनी कम हो जाती है ऐसे में यदि कुछ दिनों 

तक इस बात पर ध्यान न दिया जाये तो भूख लगनी बिलकुल ही बंद हो जाती है | अधिक चिंता

क्रोध , भय और घबराहट के कारण भी यकृत की ख़राबी के कारण भी भूख नहीं लगती | 





विभिन्न औषधियों द्वारा अरुचि का उपचार :- 


१-गेंहू के चोकर में सेंधा नमक और अजवायन मिलाकर रोटी बनाकर खाने से भूख तेज़ होती है | 




२-एक सेब या सेब के रस के प्रतिदिन सेवन से खून साफ़ होता है और भूख भी लगती है | 







No comments:

Post a Comment