Thursday, 9 January 2020

अपच के घरेलू उपाय जीवन आयुर्वेदा

गैस और बदहजमी के उपाय:- जीवन आयुर्वेदा


इस रोग में रोगी को भूख नहीं लगती,खट्टी डकारें आती हैं,छाती में तेज़ जलन होती है,पेट में 

भारीपन महसूस होता है तथा बैचैनी सी होती रहती है | रोगी को पसीना अधिक आता है , नींद भी 

नहीं आती और कभी-कभी अतिसार [दस्त ] भी होता है | 



पेट की गैस की अचूक उपाय


1- अजवायन -200 ग्राम , हींग -4 ग्राम और कालानमक -20 ग्राम को एक साथ पीसकर चूर्ण बना 

लेंयह चूर्ण 2 -2 ग्राम की मात्रा में सुबह -शाम गुनगुने पानी से खाने से लाभ होता है | 

2- मेथी को पीस कर चूर्ण बना लें | इस चूर्ण को दिन में तीन बार 1-1 चम्मच गर्म पानी से खाने 

से अपच , पेटदर्द व भूख न लगना आदि दूर होता है | 


For any query please contact :-



No comments:

Post a Comment