शुगर को नियंत्रित करने वाले घरेलू उपाय-
आज की जीवन
शैली में लोगों
को शुगर होना
आम समस्या हो
गई है। खासकर
उन लोगों जिन्हें
ऑफिस या कॉलेज
में कई -कई
घंटे लगातार बैठे
रहना पड़ता है
और दिन में
कम से कम
व्यायाम करते उन
लोगों में यह
समस्या काफी देखने
को मितली है।
शुगर से कई
और तरह की
बीमारियां भी बढ़ने
लगती हैं। लेकिन
यदि नियमित जीवनशैली
और संतुलित खानपान
अपनाया जाए तो
इस समस्या से
राहत पाई जा
सकती है। यहां
हम कुछ ऐसे
घरेलू उपायों के
बारे में बता
रहे हैं जो
शुगर को नियंत्रित
करने में काफी
मददगार होते हैं-
शुगर को नियंत्रित करने वाले 5 घरेलू उपाय-
1- भिंडी-
4 से 5 भिंडी एक कांच
के बर्तन में
पानी में काट
कर रख दीजिए।
सुबह तक उसमें
भिंडी गल जाएगी
अब आप उस
पानी को पी
लीजिये इस पानी
से शुगर लेवल
कंट्रोल हो जाता
है।
2- नीम-
नीम व
गिलोय की दातुन
करें दातुन करते
समय जो पानी
मुंह में आए
उसे बाहर ना
निकालें बल्कि अंदर ही
गटक लें। इसे
आप अपनी दिनचर्या
में शामिल कीजिए।
इससे भी शुगर
लेवल काबू में
रहता है।
3- जामुन-
जामुन एक ऐसा
पेड़ है जिसकी
पत्तियाँ, फूल, फल,
गुठलियां सब शुगर
कंट्रोल करने में
काफी अच्छी मानी
जाती है। जामुन
के बीज आप
सुखा कर पीस
लीजिये। इनका चूर्ण
आप नियमित रूप
से लीजिये काफी
फायदा करेगा। यह
चूर्ण आप दिन
में दो बार
लीजिये काफी लाभ
होगा।
4- एलोवेरा-
एलोवेरा भी मधुमेय रोग के लिए काफी अच्छा स्त्रोत है। आप चाहें तो एलोवेरा की सब्जी बना कर भी खा सकते हैं। आप चाहें तो इसका चूर्ण भी बना कर रख सकते हैं या फिर इसका रस भी आप पी सकते हैं। यह शुगर कंट्रोल करने का रामबाण ईलाज है।5- गेंहू की ज्वारी-
गेंहू की ज्वारी
यानि के गेंहू
को मिट्टी में
दबा कर उससे
जो हरी हरी
घास निकलती है,
उसे गेंहू की
ज्वारी कहा जाता
है। यह शुगर
के मरीजों के
लिए एक बेहतरीन
तोहफा है। इसे
भी आप अपनी
डाइट में शामिल
कीजिए। 5 से 7 दिन
की जो ज्वारी
है वो आपके
लिए और भी
फायदा करेगी यह
रक्त में शर्करा
के प्रभाव को
कम कर देती
है। इसका जूस
निकाल कर या
फिर ऐसे ही
आप इसे खा
सकते हैं।
For any query please contact :-
Ph : +91-9210-168-168
#Diabetes मधुमेह का घरेलु इलाज | शुगर की बीमारी का सबसे सरल उपचार
How to control Diabetes #Naturally as #Treatment | #Sugar Control #Tips Hindi
E-mail: care@jivanayurveda.com
Website:- https://www.jivanayurveda.com
Instagram:- https://www.instagram.com/jivanayurveda
Facebook:- https://www.facebook.com/jivanayurveda
Twitter:- https://twitter.com/jivanayurveda
Pinterest:- https://in.pinterest.com/jivanayurveda
Tumblr:- https://jivanayurveda.tumblr.com
No comments:
Post a Comment