Thursday, 16 January 2020

5 घरेलू नुस्खे अच्छी नींद पाने के :- जीवन आयुर्वेदा

अच्छी गहरी नींद आने के घरेलू उपाय :- जीवन आयुर्वेदा

कई लोग ऐसे होते हैं जो बिस्तर पर जाते ही सो जाते हैं पर कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें नींद न आने, बेचैन रहने जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे लोग सोना तो चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से न तो उनकी नींद पूरी हो पाती है और न ही वो चैन की नींद ले पाते हैं. कच्ची नींद होने की कई वजहें हो सकती हैं.



1. हर्बल चाय
अच्छी नींद के लिए कैफीन और एल्कोहोल से परहेज करना ही बेहतर है लेकिन अगर आप रात को सोने से पहले हर्बल चाय पीते हैं तो आप अपने लिए एक अच्छीनींद का इंतेजाम कर लेते हैं.

2. बादाम
केले की तरह बादाम भी मैग्न‍िशयिम का बहुत अचछा स्त्रोत है. ये नींद को बढ़ावा देने के साथ ही मांस-पेशि‍यों में होने वाले खिंचाव और तनाव को कम करता है. जिससे चैन की नींद लेना आसान हो जाता है.

3. केला
केले में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो मांस-पेशि‍यों को तनावमुक्त करते हैं . इसमें मौजूद मैग्न‍िशि‍यम और पोटैशि‍यम अच्छी नींद को बढ़ावा देते हैं. साथ ही ये विटामिन बी6 का भी एक अच्छा माध्यम है जो सोने से जुड़े हार्मोन्स के स्त्रावण में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

4. दूध
रात को बिस्तर पर जाने से पहले एक गिलास गर्म दूध पीना काफी फायदेमंद हो सकता है. दूध में मौजूद Tryptophan और serotonin अच्छी नींद लेने में मददगार होता है. साथ ही दूध कैल्शि‍यम का भी एक अच्छा स्त्रोत है. दूध तनाव दूर करने में भी सहायक होता है.

5. चेरी
चेरी में प्रचुर मात्रा में मेलाटोनिन होता है जोकि शरीर के आंतरिक चक्र को नियमित करने में मदद करता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सोने से पहले एक मुट्ठी चेरी का सेवन अच्छी नींद लेने में मददगार साबित होता है. चेरी को जूस के रूप में भी लिया जा सकता है या फिर फ्रेश चेरी नहीं मिलने पर फ्रोजन चेरी भी फायदेमंद साबित होगी.

For any query please contact :-



Wednesday, 15 January 2020

हाइट बढ़ाने के 5 घरेलू नुस्खे, जो बढ़ाएं लंबाई :- जीवन आयुर्वेदा

Grow Your Height Naturally :- Jivan Ayurveda


अच्छी हाइट से व्यक्तित्व में और निखर आ जाता है. अच्छी हाइट होने से आत्मविश्वास भी बढ़ता. दरअसल ह्यूमन ग्रोथ के साथ ही हाइट भी बढ़ती है. लड़कियों की लंबाई आम तौर पर 18 साल की उम्र तक बढ़ती है.


लंबाई बढ़ाने के घरेलू उपाय (How to Increase Height Home Remedies)


1. खान-पान का सही चुनावः

अच्छी हाइट के लिए सबसे जरूरी है हेल्दी डाइट, खाने में आप क्या लें रहे हैं, उससे आपके शरीर की ग्रोथ पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए आपको खाने में विटामिन, कैल्शियम, जिंक प्रोटीन और फास्फोरस की मात्रा और पीने में दूध, जूस, अधिक लेना चाहिए. इनके इस्तेमाल से हाइट बढ़ती है. लेकिन आप को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप ज्यादा चीनी के इस्तेमाल से परहेज करें.
2. योगा एक्सरसाइजः 
योगा और एक्सरसाइज के द्वारा लम्बाई बढ़ाई जा सकती है. एक्सरसाइज, योगा को प्रतिदिन करना चाहिए इससे आपका शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. लम्बाई के लिए तड़ासन क्रिया करना बहुत लाभदायक है. कैसे करें तड़ासन, सबसे पहले सीधे खड़े हो जायें हाथ ऊपर कर लें उसके बाद गहरी सांस लें और हाथों को धीरे-धीरे ऊपर उठाते हुए पैर की एड़ियों को भी उठाएं. इससे आपके शरीर में खिचाव होने से यह लम्बाई बढ़ाने में फायदेमंद साबित हो सकता है.

3. भरपूर नींदः
सेहत के लिए पर्याप्त नींद बहुत जरूरी होती है. अच्छी जीवनशैली में नींद पूरी होना बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन अधिक नींद से आपकी हाइट भी बढ़ सकती है सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन यह सच है. अगर आप ज्यादा सोते है तो आपके शरीर में ऊतको का उत्सर्जन होता है जो लम्बाई बढ़ाने में मदद करती है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को 7-8 घंटे की नींद जरूर लेना चाहिए.
4. पानी का अधिक इस्तेमाल करेः खूब पानी पीयें पानी का अधिक इस्तेमाल करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. ज्यादा पानी पीने से शरीर के विषैलें पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. जिससे शरीर की ग्रोथ में कोई परेशानी नहीं होती. पानी का अधिक इस्तेमाल पेट गैस को भी कम करता है. जिससे शरीर के हार्मोंस को बढ़ने में मदद मिलती है. 

5. चलने और सोने का सही तरीकाः
अच्छी हाइट के लिए आपको चलने-फिरने, बैठने और सोने का तरीका ठीक रखना पड़ेगा. अक्सर लोग सोते समय यह ध्यान नहीं देते कि उनका शरीर अनुचित मुद्रा में है. जो आपके शरीर की लम्बाई में बाधक हो सकता है. इसलिए सीधी मुद्रा में सोना चाहिए. सिर और गर्दन को चलते समय झुकाकर नहीं चलना चाहिए. 

For any query please contact :-



Monday, 13 January 2020

लंबे बालों के लिए घरेलू उपाय- जीवन आयुर्वेदा

Home Remedies For Hair Fall :- Jivan Ayurveda




घरेलू उपाय :- 

1. बाल को मोटा बनाने के लिएयदी आप अपने बालों को बेहतर बनाना चाहती हैं तो बालों पर नियमित रूप से अरंडी के तेल की मालिश करें। इससे बाल मोटे हो जाएंगे और विभाजित होकर टूटेंगे नहीं। इससे बालों के गिरने की संभावनाएं भी कम हो जाती है।

2. दोमुंहे बालों से मुक्तिबालों के रूखापन के कारण दोमुंहे बालों की समस्या होती है, इसमें बाल काफी शुष्क हो जाने के कारण दो हिस्सों में बट जाते है, जिससे बालों की ग्रोथ में रूकावट आती है। इस समस्या के निदान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपाय साबित होता है। इससे बालों में नमी आने के साथ-साथ बाल सुंदर मुलायम बनते है।



3. रूसी के इलाज के लिएबालों में रूसी का होना बाहरी गंदगी के जमने एवं जीवाणु संक्रमण के कारण होता है। इस समस्या के समाधान के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपचार है। इसके तेल की मालिश करने से बालों की गदंगी दूर होने के साथ ही संक्रमण भी दूर हो जाता है। यह सिर के पीएच स्तर को बनाए रखने के साथ रूसी से छुटकारा देने का काम करता है।


For any query please contact :-



Friday, 10 January 2020

अरुचि भूख न लगना :- जीवन आयुर्वेदा

अरुचि का उपचार :- जीवन आयुर्वेदा


आमाशय या पाचनतंत्र में कमी होने के कारण भूख लगनी कम हो जाती है ऐसे में यदि कुछ दिनों 

तक इस बात पर ध्यान न दिया जाये तो भूख लगनी बिलकुल ही बंद हो जाती है | अधिक चिंता

क्रोध , भय और घबराहट के कारण भी यकृत की ख़राबी के कारण भी भूख नहीं लगती | 





विभिन्न औषधियों द्वारा अरुचि का उपचार :- 


१-गेंहू के चोकर में सेंधा नमक और अजवायन मिलाकर रोटी बनाकर खाने से भूख तेज़ होती है | 




२-एक सेब या सेब के रस के प्रतिदिन सेवन से खून साफ़ होता है और भूख भी लगती है | 







Thursday, 9 January 2020

अपच के घरेलू उपाय जीवन आयुर्वेदा

गैस और बदहजमी के उपाय:- जीवन आयुर्वेदा


इस रोग में रोगी को भूख नहीं लगती,खट्टी डकारें आती हैं,छाती में तेज़ जलन होती है,पेट में 

भारीपन महसूस होता है तथा बैचैनी सी होती रहती है | रोगी को पसीना अधिक आता है , नींद भी 

नहीं आती और कभी-कभी अतिसार [दस्त ] भी होता है | 



पेट की गैस की अचूक उपाय


1- अजवायन -200 ग्राम , हींग -4 ग्राम और कालानमक -20 ग्राम को एक साथ पीसकर चूर्ण बना 

लेंयह चूर्ण 2 -2 ग्राम की मात्रा में सुबह -शाम गुनगुने पानी से खाने से लाभ होता है | 

2- मेथी को पीस कर चूर्ण बना लें | इस चूर्ण को दिन में तीन बार 1-1 चम्मच गर्म पानी से खाने 

से अपच , पेटदर्द व भूख न लगना आदि दूर होता है | 


For any query please contact :-